Bihar Crime News: सबौर थाना क्षेत्र में पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियारों के जखीरे के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

Monday, Dec 22, 2025-10:38 PM (IST)

Bihar Crime News: भागलपुर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। सबौर थाना क्षेत्र के रजनंदीपुर दियरा इलाके से पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देश पर जिले में अवैध शराब, हथियार और मादक पदार्थों की बरामदगी के लिए सघन गश्ती और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 22 दिसंबर 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सबौर थाना अंतर्गत रजनंदीपुर दियरा में कुछ लोग अपने वर्चस्व के लिए अवैध आग्नेयास्त्र और कारतूस जमा कर रहे हैं।

सूचना की पुष्टि के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रजनंदीपुर दियरा में छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने पवन कुमार, पिता राजेन्द्र मंडल, निवासी रजनंदीपुर (थाना-सबौर) को एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया।

वहीं कोको मंडल, पिता बसंत मंडल, निवासी ईदमातपुर (थाना-घोघा) को एक देशी बंदूक, दो देशी कट्टे और 45 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया।

बरामद सामान

  • देशी कट्टा – 03
  • देशी बंदूक – 01
  • जिंदा कारतूस – 47
  • मोबाइल फोन – 01

पुलिस के अनुसार, दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक नेटवर्क की जांच भी शुरू कर दी गई है। आगे की विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।

इस कार्रवाई में सबौर थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० सुबेदार पासवान, पु०अ०नि० मनीष कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे। भागलपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static