शादी की खुशियां मातम में बदलीः बहन की शादी का कार्ड बांटने दोस्त संग निकला भाई, सड़क दुर्घटना में हुई मौत
Sunday, Jun 18, 2023-05:51 PM (IST)

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले में बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे भाई की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वहीं युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हैं।
शादी का कार्ड बांटकर बाइक से घर लौट रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के गोपालगंज -सीवान मुख्य मार्ग पर छाप मोड़ के समीप की है। मृतक की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसी हाता गांव के स्व दूधनाथ साह के पुत्र राजकुमार चौहान के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजकुमार अपने दोस्त सोनू कुमार के साथ सिवान से शादी का कार्ड बांटकर बाइक से घर लौट रहा था। इसी बीच गोपालगंज -सीवान नेशनल हाइवे-531 पर मीरगंज थाना अंतर्गत छाप मोड़ के समीप तेज गति से आ रही बाइक और कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों में मचा कोहराम
वहीं इसके बाद घायल को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बता दें कि युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा है। पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस घटना से आहत है।