शादी के खुशियों में छाया मातम! बारात से लौट रही कार हुई सड़क हादसे का शिकार; दुल्हन के भाई व चालक की मौत

Thursday, May 01, 2025-10:14 AM (IST)

Saran Road Accident: बिहार के सारण जिले एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दरअसल यहां बारात से लौट रही एक कार की टक्कर हाइवा से हो गई। वहीं इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हो गए।

दुल्हन के भाई समेत दो लोगों ने तोड़ा दम

मिली जानकारी के अनुसार, घटना डेरनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर चंवर के पास मुख्य सड़क पर हुई। मृतकों की पहचान पप्पू कुमार और निखिल राज के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दूल्हा, दुल्हन और अन्य बाराती मुजफ्फरपुर से अमनौर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में गाड़ी चलाते समय ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और कार की सामने से आ रहे हाइवा के साथ टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही दुल्हन के भाई समेत दो लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं कार में सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static