शादी में जा रहे युवकों के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, एक झटके में यूं खींच ले गई मौत; मातम में बदल गई खुशियां

Friday, May 09, 2025-11:33 AM (IST)

Jehanabad Road Accident News: बिहार के जहानाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। वहीं इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक शख्स घायल हो गया।

बाइक सवार तीन युवकों को हाइवा ने  कुचला, 2 ने तोड़ा दम

मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरूवार रात परस बिगहा थाना क्षेत्र के कसमा गांव के पास की है। मृतकों की पहचान मिंटू कुमार और भोला कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में हाइवा ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल डाला। वहीं इस हादसे में दो युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया और एक शख्स बुरी तरह से जख्मी हो गया।

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static