भूंजा के विवाद में गई जान! पूर्वी चंपारण में युवक की चाकू से हत्या, गांव में पसरा मातम

Thursday, Apr 24, 2025-10:33 PM (IST)

पूर्वी चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बलोचक गांव में बुधवार को एक मामूली विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। भूंजा खाने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई और मातम का माहौल बन गया।

भूंजा से शुरू हुआ झगड़ा, चाकू से कर दी हत्या

जानकारी के मुताबिक, मृतक अर्जुन साह और पड़ोसियों के बीच भूंजा खाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान आरोपी प्रभु साह और उसके बेटे बिट्टू साह ने मिलकर अर्जुन साह पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रभु साह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल बिट्टू साह की तलाश जारी है।

एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित

चकिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सतेंद्र कुमार ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष जांच टीम बनाई गई है। मामले की प्राथमिकी चकिया थाना में दर्ज कर ली गई है और पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की जा रही है।

गांव में दहशत का माहौल

घटना के बाद से बलोचक गांव में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही फरार आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static