घर लौट रहे 2 युवकों को यूं खींच ले गई मौत, बुझे दो घरों के चिराग...परिवारों में छाया मातम

Tuesday, Apr 15, 2025-02:46 PM (IST)

Aurangabad Road Accident: बिहार में औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत ( Two Youths Died in a Road Accident) हो गई तथा एक अन्य घायल (Injured) हो गया। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दुकान बंद कर लौट रहे थे दोनों

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि रफीगंज-दनई-वराही पथ पर कोटवारा गांव के समीप सोमवार की रात दो बाइक के बीच टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। मृतकों की पहचान ललिता सिनेमा हॉल के समीप रहने वाले रौशन कुमार (30) और नौशाद (22) के रूप में की गयी है। दोनों एक हीं बाइक से वराही बाजार से रफीगंज आ रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से जा रही बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। बताया जा रहा है कि कि रौशन की वराही बाजार में कपड़े की दुकान है, वहीं नौशाद की पैथोलॉजी लैब है। दोनों कल रात दुकान बंद कर एक ही बाइक से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। वहीं, दुर्घटना में दूसरे बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक को परिजन अपने साथ लेकर चले गए।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतक रौशन और नौशाद अपने घर की बहनों के इकलौते भाई थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static