Viral Wedding Card: शादी के कार्ड पर लिखा कुछ ऐसा कि जमकर हो रहा वायरल, लोग बोले- ऐसी दुल्हन....

Friday, May 02, 2025-01:25 PM (IST)

Viral Wedding Card: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कुछ फोटोज और वीडियो ऐसे होते हैं जिसे देखकर लोग भड़क जाते हैं तो वहीं कुछ चीजें लोगों की हंसी की वजह भी बन जाती हैं। ऐसे ही एक शादी का कार्ड इन दोनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे... 

दुल्हन नौकरी की दावेदार! ।। TRE-4 Applicant

दरअसल, यह कार्ड बिहार के मधुबनी जिले की किसी युवती की शादी का है, जो जमकर वायरल रहा है। इसकी वजह है कि कार्ड पर दुल्हन के नाम के आगे गर्व से लिखा गया “TRE4 Applicant”...यानी कि युवती ने सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर रखा है और वो नौकरी की दावेदार हैं। 

"अब शादी पक्की समझो" ।। Viral Wedding Card 

कार्ड में दुल्हन का नाम आयुष्मती कुमारी लिखा हुआ है। इस कार्ड को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बिहार शिक्षक मंच के नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जैसे ही यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। कुछ लोग कह रहे हैं, "ऐसी दुल्हन कौन छोड़े?" तो कुछ का कहना है कि, "अब शादी पक्की समझो."


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static