"आज का भारत चुप बैठने वाला नहीं, आतंकियों को ऐसा जवाब मिलेगा कि...." पहलगाम हमले पर बोले मंत्री नितिन नवीन
Thursday, Apr 24, 2025-04:16 PM (IST)

Pahalgam Attack: बिहार के पथ निर्माण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज का भारत चुप बैठने वाला नहीं है और आतंकियों का हिसाब जरूर होगा।
"आतंकियों का हिसाब जरूर होगा"
नवीन ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आम नागरिकों पर किए गए कायराना हमले से मन अत्यंत व्यथित और आक्रोशित है। उन्होंने कहा कि जिन निर्दोष लोगों की इसमें मृत्यु हुई है, उनके परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। भगवान से प्रार्थना है कि घायल लोग जल्द ठीक हों। मंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आज का भारत चुप बैठने वाला नहीं है। आतंकियों का हिसाब जरूर होगा। देश की सुरक्षा सबसे ऊपर है, और इसमें कोई समझौता नहीं होगा।
मंत्री ने कहा कि यह हमला मानवता और शांति पर सीधा प्रहार है। जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती बिगाड़ आतंक का माहौल बनाने वालों को हमारी सरकार मजबूती से जवाब देगी। नवीन ने कहा कि यह हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं बल्कि पूरे देश के नागरिकों पर हमला है। इन आतंकियों को हमारी सरकार ऐसा जवाब देगी कि ये लोग कभी भारत की तरफ आंख उठा कर भी नहीं देखेंगे।