"पहलगाम हमला निंदनीय, सख्त कार्रवाई की जरूरत", प्रशांत किशोर बोले- सिर्फ राजनीतिक नारे देकर...

Thursday, Apr 24, 2025-02:45 PM (IST)

Pahalgam Terror Attack: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया और कहा कि पहलगाम की घटना बेहद दुखद और निंदनीय है। किशोर ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि निहत्थे पर्यटकों पर गोली चलाने वाले आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरुरत है। इस घटना से एक बात साफ है कि सिर्फ राजनीतिक नारे देकर आतंकवाद को खत्म नहीं किया जा सकता। आतंकवाद को खत्म करने के लिए लंबी लड़ाई की आवश्यकता है।                      

बिहार में जनता का राज स्थापित करें- Prashant Kishor

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के मुखिया हैं। बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने के लिए दो हजार और जमीन की रसीद कटाने के लिए दस हजार रुपये रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। उन्होंने भागलपुर की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लुटने वाले नेताओं को वोट न दें। अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। इस मौके पर जन सुराज के जिलाध्यक्ष अरविन्द साह एवं वरिष्ठ नेता विशाल सिंह भी मौजूद थे।                     

हर मोर्चे पर फेल बिहार की डबल इंजन की सरकार...- Prashant Kishor

इससे पहले जिले के पीरपैंती और सुल्तानगंज में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने आमसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर मोर्चे पर फेल बिहार की डबल इंजन की सरकार को सबक सिखाने की जरूरत है। कुछ अधिकारियों के इशारे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम कर रहे हैं और उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें सिर्फ कुर्सी से मतलब है। आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे नीतीश सरकार को भाजपा (BJP) वाले बचाने में लगे हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static