पहलगाम आतंकी हमले पर नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया: "मानवता के विरुद्ध अपराध, देश एकजुट"

Tuesday, Apr 22, 2025-10:15 PM (IST)

पटना: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस कायराना हमले को लेकर बिहार से भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। राज्य सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने इसे "मानवता के विरुद्ध अपराध" बताया है और शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है।

उन्होंने कहा, "यह कायरतापूर्ण कृत्य संपूर्ण मानवता के विरुद्ध अपराध है। आतंक के विरुद्ध देश एकजुट है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।"

वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "पहलगाम में आतंकियों द्वारा मासूम पर्यटकों को निशाना बनाना अत्यंत निंदनीय और पीड़ादायक है। जो लोग इस अमानवीय कृत्य के पीछे हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।"

दोनों नेताओं ने एक स्वर में आतंक के विरुद्ध राष्ट्र की एकजुटता को दोहराते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं हमारे हौसले को नहीं तोड़ सकतीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static