Pahalgam Terror Attack: "अब समय आ गया...", पहलगाम आतंकी हमले में बिहार के IB अफसर की मौत के बाद गुस्से में परिजन

Wednesday, Apr 23, 2025-02:22 PM (IST)

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में हैदराबाद में आईबी कार्यालय में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत बिहार के मनीष रंजन की भी मौत हो गई। मनीष रंजन को परिवार के सामने ही गोलियों से भून दिया गया। वहीं, मनीष रंजन की मौत की खबर जैसे ही उनके परिजनों को मिली तो वे हताश हो गए। घर में मातम छा गया।

आतंकियों के खिलाफ की जाए कड़ी कार्रवाई-परिजन
बता दें कि मनीष रंजन मूल रूप से रोहतास जिला के सासाराम अनुमंडल के कारगर प्रखंड के आरोही गांव के रहने वाले थे। वह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। मनीष रंजन की मौत के बाद उनके पैतृक गांव में काफी आक्रोश दिखा। उनके घर पर उनके चाचा और चाची रह रहे हैं। ग्रामीणों और उनके परिजनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं, ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री से सख्त कार्रवाई कर आतंकियों के ऊपर कड़ा प्रहार करने की भी अपील की है। ग्रामीणों का कहना है कि धर्म और जाति का नाम पूछ करके इस तरह से निर्मम हत्या करना एक सोची समझी साजिश प्रतीत होता है। अब वह समय आ गया है कि ऐसे आतंकी हमले के बदले में कड़ी कार्रवाई की जाए।

बताया जा रहा है कि मनीष रंजन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ एलटीसी (जम्मू-कश्मीर) पर गए थे...। रंजन की पत्नी और बच्चे सुरक्षित हैं। आतंकवादियों ने पहलगाम में बैसरन पर हमला किया, जो देशभर के पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है। इस हमले में 26 लोग की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बताया जाता है कि मृतक मनीष रंजन का शव पश्चिम बंगाल के झालदा ही जाएगा।








 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static