Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी के कारण 9 जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट, चिकित्सकों ने लू से बचाव के दिए सुझाव

Tuesday, Jun 18, 2024-10:55 AM (IST)

पटनाः बिहार में इन दिनों गर्मी असहनीय हो चुकी है। राज्य में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग के द्वारा 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के साथ 17 शहर भी लू की चपेट में आ चुके है, जहां येलो अलर्ट जारी है।

PunjabKesari


इन 9 जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट
बिहार के औरंगाबाद, अरवल, गया, भभुआ, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद और नवादा जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन में से सबसे अधिक तापमान वाला जिला बक्सर 46 डिग्री पार कर चुका है। 

लू की चपेट आए ये शहर
बता दें कि इन 17 शहरों में अधिक गर्मी व लू के कारण येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। पटना, मुंगेर, गया, अरवल, छपरा, डेहरी, बिक्रमगंज , शेखपुरा, गोपालगंज, भोजपुर, वैशाली, नवादा, नालंदा, जीरादेई, बक्सर, जमुई, औरंगाबाद में भीषण गर्मी पड़ रही है।

PunjabKesari

चिकित्सकों द्वारा लू से बचाव के लिए सुझाव
चिकित्सकों द्वारा भी लोगों को इस भीषण गर्मी से बचाव के लिए कुछ सुझाव दिए जा रहे है। इस भीषण गर्मी से बचाव के लिए चिकित्सकों द्वारा ज्यादा से ज्यादा पानी व ठंडे पदार्थों का सेवन करने के लिए कहा गया है। इसके अतिरिक्त उनका कहना है कि केवल आवश्यक कार्य हेतु ही घर से बाहर निकले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static