बिहार में शुरू हुआ 'VIDEO' वॉर, RJD के वीडियो के जवाब में JDU ने जारी किया लालू-तेजस्वी का वीडियो

Saturday, Sep 14, 2024-06:11 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में सत्तारूढ़ जदयू और मुख्य विपक्षी दल राजद के बीच वीडियो वार शुरू हो गया है। शुक्रवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो जारी किया था। आज यानी शनिवार को इसके जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव और लालू यादव का वीडियो जारी किया है।

'खुद तेजस्वी के पिताजी कह रहे हैं कि...'
अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव का वह वीडियो जारी किया है, जिसमें वह कह रहे है कि नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। इस वीडियो को लेकर बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि खुद तेजस्वी के पिताजी कह रहे हैं कि उनको (तेजस्वी ) नेता प्रतिपक्ष बनाने में नीतीश कुमार ने क्या भूमिका निभाई। रोजगार देने का दावा करने वाले तेजस्वी ही बता रहे हैं कि कैसे नीतीश कुमार ने नौकरी बिहार में बांटी।

जेडीयू के वरिष्ठ नेता ने कहा कि लालू यादव ने खुद कहा कि सबसे पहले हमने नीतीश जी को फोन किया, नीतीश जी हमारे पास नहीं आए। जो सच है वो सच है। हमारे नेता बिहार के विकास के लिए रहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static