VIDEO: ‘बीजेपी के नफरत वाली राजनीति को रोकना.. RJD की दिलचस्पी’, सांसद मनोज झा का बड़ा हमला
Tuesday, Jan 14, 2025-04:32 PM (IST)
पूर्णिया: इंडिया गठबंधन को लेकर RJD नेता और राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने कहा कि इंडिया गठबंधन एक प्रगतिशील विचार और प्रगतिशील विकल्प के लिए था और बिहार में जो गठबंधन था। वह और मजबूत और महफूज रहेगा। उन्होंने कहा कि RJD की दिलचस्पी बीजेपी के नफरत वाली राजनीति को रोकना है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, बिहार में यदि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनती है, तो सरकार आते ही एक सप्ताह के अंदर माय बहिन योजना, दो सौ यूनिट फ्री बिजली समेत अन्य घोषणाओं पर अमल की जाएगा। उन्होंने कहा कि, बिहार को बेरोजगारी का दंश लील रहा है और इस दंश को पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज के लोग सबसे ज्यादा पीड़ित है...