19 minute Viral Video के बाद अब इस नेता का गंदा वीडियो वायरल, खुले मैदान में अश्लील...

Sunday, Dec 07, 2025-01:20 PM (IST)

Leader's dirty video goes viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों कपल के अश्लील वीडियो वायरल (Couple Video Viral) होने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच एक बड़ा मामला सामने आया है जहां ABVP नेता का बताकर एक फर्जी अश्लील वीडियो वायरल (Obscene video goes viral) किया गया। फोरेंसिक जांच में यह वीडियो पूरी तरह फेक साबित हुआ है। 

क्या है पूरा मामला? 

यह मामला मध्यप्रदेश के अनूपपुर ज़िले का है। कोतमा निवासी और ABVP के ज़िला संयोजक आयुष राय ने 20 अगस्त को अमरकंटक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि एक स्थानीय युवक ने अपने वेब पोर्टल व यूट्यूब चैनल पर उनका बताकर अश्लील वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में खुले स्थान पर अश्लील हरकतें दिखाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। 

राजनीतिक बदले की कार्रवाई का आरोप 

आयुष राय का कहना है कि राजनीतिक विरोधी लंबे समय से उनके खिलाफ रंजिश रखते हैं। उनके अनुसार विरोधियों ने उन्हें बदनाम करने और मानसिक रूप से तोड़ने के उद्देश्य से यह शर्मनाक साज़िश रची। आयुष ने कहा,  “ऐसे वीडियो लोगों को मानसिक रूप से कमजोर कर देते हैं, कई लोग बदनामी के डर से खुदकुशी तक कर लेते हैं।”

फोरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

पुलिस द्वारा कराई गई फोरेंसिक जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जांच में पाया गया कि वीडियो को AI टूल्स और एडवांस्ड एडिटिंग तकनीकों की मदद से तैयार किया गया था। फोरेंसिक टीम को वीडियो में- चेहरे की बनावट (Facial Structure), फ्रेम पैटर्न, ऑडियो वेवफॉर्म मेल नहीं खाते मिले, जिससे स्पष्ट हुआ कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति आयुष राय नहीं है।

IT Act और मानहानि के तहत कार्रवाई शुरू

जांच रिपोर्ट के बाद पुलिस ने वीडियो बनाने और शेयर करने वाले आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट, मानहानि, और सोशल मीडिया पर फर्जी सामग्री फैलाने से जुड़ी धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static