19 Minute Video viral video: पुलिस ने कर दिया सबसे बड़ा खुलासा!
Tuesday, Dec 09, 2025-06:02 PM (IST)
19 Minute 34 Second Viral Video: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से छाया “19 मिनट वीडियो वायरल” मामला अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। जिस क्लिप ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा था, वह असल में AI जनरेटेड निकली। इसका खुलासा एक पुलिसकर्मी ने अपनी वायरल Reel में किया है, जिसे लोग लगातार शेयर कर रहे हैं।
पुलिसकर्मी ने बताया– वीडियो पूरी तरह बनाया गया है AI से
अपनी रील में पुलिसकर्मी ने स्पष्ट कहा कि इंटरनेट पर घूम रहा 19 मिनट 34 सेकंड वाला यह वीडियो वास्तविक नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसी क्लिप्स न केवल फर्जी होती हैं, बल्कि इन्हें फैलाना भी गंभीर अपराध है।
फर्जी और प्राइवेट वीडियो शेयर करने वालों पर भी होगी कार्रवाई
पुलिस ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की फर्जी, प्राइवेट या AI जनरेटेड वीडियो को शेयर करता है, तो उस पर भी IT एक्ट की धाराओं 67, 67A और 66 के तहत केस दर्ज हो सकता है। इन धाराओं में:
- 2 साल तक की जेल,
- 3 साल तक की सजा,
- साथ ही भारी जुर्माने का प्रावधान है।
इंटरनेट पर किसी की प्राइवेसी भंग करना, अपमानजनक कंटेंट फैलाना और फेक वीडियो प्रसारित करना कानूनन अपराध है।
सोशल मीडिया पर रील हुई सुपर वायरल
Instagram पर @vardiwala0007 द्वारा पोस्ट की गई यह Reel इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है।
अब तक—
- 5 करोड़+ व्यूज
- 19 लाख+ लाइक्स
- 41 हजार+ कमेंट्स
मिल चुके हैं, जिससे साफ है कि लोग इस मुद्दे को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं।
AI के दौर में सबसे जरूरी—सोच-समझकर शेयर करें
आज के समय में AI की मदद से किसी का भी चेहरा, आवाज़ और वीडियो आसानी से बनाया जा सकता है। लेकिन बिना सोचे-समझे ऐसी क्लिप्स आगे बढ़ाना आपकी खुद की मुसीबत बढ़ा सकता है। पुलिस ने सलाह दी है कि कोई भी कंटेंट शेयर करने से पहले सिर्फ दिमाग ही नहीं, कानून का भी इस्तेमाल करें।

