"CM नीतीश बड़े प्रशासक के साथ ही समाज सुधारक भी", JDU ने मुख्यमंत्री की तारीफ में गढ़े कसीदे

Tuesday, Jan 14, 2025-01:49 PM (IST)

पटना: बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जितने बड़े प्रशासक हैं उतने ही बड़े समाज सुधारक भी हैं।

शर्मा ने सोमवार को कहा कि जातिवादी राजनीति की गिरफ्त में कराहते बिहार में शराबबंदी, बाल विवाह, दहेज प्रथा और पर्यावरण जैसे मुद्दों के आधार पर भी राजनीति की दिशा तय की जा सकती है यह कुमार ने ही सिखाया और ऐसा करके नीतीश कुमार ने जातिवादी राजनीति करनेवाले नेताओं को आईना भी दिखाया।

बिहार की राजनीति सदैव नीतीश कुमार की ऋणी रहेगी

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार को यूं ही विजनरी शासक नहीं कहा जाता है। बिहार की राजनीति को सड़े गले एजेंडे से बाहर निकालकर रचनात्मक मुद्दों पर आधारित करने का प्रयास ऐसा कदम है, जिसके लिए बिहार की राजनीति सदैव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ऋणी रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static