"छोड़िए, लालू जी क्या बोलते हैं क्या नहीं..." CM नीतीश को RJD सुप्रीमो के ऑफर पर JDU का रिएक्शन

Thursday, Jan 02, 2025-02:58 PM (IST)

पटना: लालू प्रसाद यादव के सीएम नीतीश को लेकर दिए बयान ने बिहार की सियासत गरमा दी है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का बयान देश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए राजद का दरवाजा हमेशा खुला है। वह आए और साथ में मिलकर काम करें। वहीं अब उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह का रिएक्शन सामने आ गया है। 

ललन सिंह ने दिया जवाब
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने ललन सिंह से इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, हम लोग मजबूती से एनडीए में हैं और वही रहेंगे। छोड़िए न, लालू जी क्या बोलते हैं, लालू जी क्या नहीं बोलते हैं। ये सब उन्हीं से ही पूछिए। सबको बोलने के लिए फ्रीडम है तो कोई कुछ भी बोलता रहता है।

सम्राट चौधरी ने भी दे दिया बड़ा बयान
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, "नीतीश जी लालू जी की नस-नस जानते हैं कि कैसे उन्होंने बिहार को लूटा है। डरी हुई पार्टी(RJD) का क्या है, ये तो डरे हुए लोग हैं। लालू जी डरे हुए हैं कि NDA ने उन्हें लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हराया है, ये फिर से हरा देंगे। "

तेजस्वी का रिएक्शन
वहीं जब तेजस्वी यादव आज यानी गुरुवार को बिहार के राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे, तो पत्रकारों ने लालू यादव के इस बयान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, आप लोग पूछते रहते हैं, इसलिए उन्होंने आप लोगों को शांत करने के लिए ऐसा कहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static