बिहार के बक्सर में दिनदहाड़े RJD नेता की हत्या, बदमाशों ने थार को घेरकर की अंधाधुंध फायरिंग

Tuesday, May 27, 2025-02:36 PM (IST)

Buxar Crime news: बिहार के बक्सर जिले में निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट के पास सोमवार को युवा राजद नेता अर्जुन यादव की गोली मारकर हत्या (Murder of RJD Leader) कर दी गई। घटना चौसा थाना क्षेत्र में हुई।

बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन अज्ञात बाइक सवारों ने थार एसयूवी में सवार अर्जुन यादव का पीछा किया। प्लांट के गेट से थोड़ी ही दूरी पर जब वह लस्सी खरीदने के लिए सड़क किनारे एक दुकान पर रुके, तो तीनों बाइक सवार वहां पहुंचे और उन पर गोलियां चला दीं। वारदात को अंजाम देने के बाद वे बेचनपुरवा गांव की ओर भाग गए। घटना के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है। गंभीर रूप से घायल यादव को तुरंत उन्नत उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया, लेकिन कई गोलियां लगने के कारण उनकी मौत हो गई। गोलीबारी की खबर फैलते ही चौसा गोला और थर्मल पावर प्लांट के आसपास की दुकानें विरोध और चिंता में बंद हो गईं। घटना पर आक्रोश और आक्रोश व्यक्त करते हुए अर्जुन यादव के घर के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

3 कारतूस बरामद
परिवार के सदस्यों ने बताया कि यादव की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, जिससे मामले का रहस्य और गहरा गया। एसपी शुभम आर्य और डीएसपी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थार एसयूवी बरामद कर ली गई है और जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को बुलाया गया है। उन्होंने घटनास्थल से तीन कारतूस बरामद किए हैं। हत्या में शामिल तीन बाइक सवारों की पहचान करने के प्रयास में पुलिस आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

बता दें कि अर्जुन यादव न केवल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मजदूर प्रकोष्ठ के नेता थे, बल्कि 1320 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना में पानी की पाइपलाइन के काम से भी जुड़े थे। मजदूर मुद्दों और सामुदायिक कल्याण में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए क्षेत्र में उनका व्यापक सम्मान था। इस घटना ने क्षेत्र में राजनीतिक कार्यकर्ताओं, खासकर बुनियादी ढांचे और औद्योगिक परियोजनाओं से जुड़े लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static