पटना में अंधाधुंध फायरिंग, बदमाशों ने सरेआम युवक को गोलियों से भूना...हत्या के बाद इलाके में दहशत

Sunday, May 18, 2025-01:15 PM (IST)

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर रविवार सुबह-सुबह बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Young Man Murder) कर दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर आधा दर्जन खोखा बरामद हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, मामला पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र में धनुकी मोड़ के पास का है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह बदमाशों ने धनुकी मोड़ के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। जब लोग वहां से गुजर रहे थे तो उनकी नजर खून से लथपथ युवक पर पड़ी। इसके बाद लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। 

शव की नहीं हुई पहचान
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर लिया। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगालने में जुटी है। वहीं, इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static