सहरसा के डिप्टी मेयर पर जानलेवा हमला! बदमाशों ने गाड़ी पर की अंधाधुंध फायरिंग,फैली सनसनी
Saturday, May 10, 2025-01:53 PM (IST)

Saharsa Crime News: बिहार के सहरसा से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां नगर निगम के डिप्टी मेयर व राजद नेता उमर हयात उर्फ गुड्डू हयात पर जानलेवा हमला किया गया है। गनीमत रही कि वह इस हमले में बाल-बाल बच गए।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी चौक के पास की है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने देर रात करीब डेढ बजे वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में डिप्टी मेयर व राजद नेता उमर हयात बाल- बाल बच गए। दरअसल जब बदमाशों द्वारा गोलाबारी की घटना को अंजाम दिया गया तो वह अपनी थार गाड़ी से बाहर निकल होटल में जा चुके थे। जिस कारण वह सुरक्षित बच गए। वहीं गोलीबारी की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया।
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गहन जांच में जुट गई। पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।