निरीक्षण करने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला, जूनियर इंजीनियर व लाइनमैन गंभीर रूप से घायल
Saturday, Jan 03, 2026-02:31 PM (IST)
Rohtas Crime News: बिहार के रोहतास जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने निरीक्षण के लिए पहुंचे बिजली विभाग के कनीय अभियंता सहित दो कर्मियों पर हमला बोल दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
आटा चक्की मिल का निरीक्षण करने पहुंची थी टीम
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के शिवसागर प्रखंड अंतर्गत जिगना गांव का है। इस हमले में कनीय अभियंता विजय शंकर, लाइनमैन जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को बिजली विभाग की टीम नजिगना गांव में एक आटा चक्की मिल का निरीक्षण करने पहुंची थी, तभी कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया।
वहीं, इस हमले में अभियंता विजय शंकर को सिर एवं आंख में गंभीर चोट आई है, जबकि जितेंद्र एवं दो अन्य लाइनमैन भी बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद घायलों को सदर अस्पताल सासाराम ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। इस हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल, पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।

