Patna Bomb Blast: जोरदार बम धमाके से दहला पटना का ये इलाका , दहशत में लोग...जांच में जुटी पुलिस

Sunday, May 04, 2025-11:37 AM (IST)

Patna Bomb Blast News: बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज वारदात की खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां एक जोरदार बम विस्फोट हुआ है। वहीं इस बम धमाके में एक बच्ची घायल हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज के कमरू पासी गली की है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। वहीं मामला इतना गरमा गया कि एक पक्ष ने बम फेंक दिया जिससे जोरदार धमाका हुआ। जिससे एक बच्ची घायल हो गई। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां बच्ची का उपचार किया गया। बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है।

इधर घटना की सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की तुरंत जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रहे है। ताकि घटना में संलिप्त लोगों की पहचान कर गिरफ्तार किया जा सके। वहीं इस घटना ने पूरे इलाके को लोगों को दहला दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static