Bihar Crime: सीवान में दिनदहाड़े शख्स की गोली मारकर हत्या, बगीचे में मिला शव

Sunday, May 25, 2025-12:27 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गोलीबारी और हत्या जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला सीवान से सामने आया है, जहां शनिवार को एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर पिहुली गांव स्थित बगीचा से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। उक्त व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान पिहुली गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह के रूप में की गई है। 

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static