Bihar Crime News: पूर्णिया में सुबह-सुबह Firing, स्कूल जा रहे शिक्षक पर लुटेरों ने बरसाई गोलियां; फैली सनसनी
Thursday, May 15, 2025-11:17 AM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के पूर्णिया में आज यानी गुरूवार सुबह बेखौफ बदमाशों ने एक शिक्षक को गोली मार दी। वहीं इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल कायम हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जानकीनगर थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा की है। घायल शिक्षक की पहचान अररिया जिले के निवासी 41वर्षीय मु. जुनेद आलम के रूप में हुई है जो कि जानकीनगर के मध्य विद्यालय चैनपुरा में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शिक्षक घर से स्कूल के लिए निकले तो इस दौरान बीच रास्ते लुटेरो ने उन्हें रोक लिया। वहीं जब शिक्षक द्वारा लुटेरों का विरोध किया गया तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
हालांकि घटना को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है और आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अपराधियों को पकड़ने की कवायद में जुट गई है।