Double Murder से दहल उठा मुजफ्फरपुर, प्रॉपर्टी डीलर सहित दो लोगों को गोलियों से भूना; फैली सनसनी

Wednesday, May 14, 2025-10:24 AM (IST)

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है। दरअसल मंगलवार की देर शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर समेत दो लोगों को गोलियों से भून मौत के घाट उतार डाला। वहीं इस डबल मर्डर से पूरा इलाका दहल उठा।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जिला स्कूल के पास की है। मृतकों की पहचान जमीन कारोबारी जावेद मुशहरी और राजू के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जावेद अपने सहयोगी राजू के साथ दुकान पर चाय पी रहा था। इसी दौरान बाइक से पहुंचे दो अपराधियों ने जावेद और राजू पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जावेद को चार और उसके सहयोगी राजू को दो गोलियां लगीं। जावेद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इलाज के दौरान राजू ने भी दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम दे अपराधी वहां से फरार हो गए। प्रथम दृष्टया से घटना जमीनी विवाद से जुड़ी प्रतीत हो रही है।

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से सात खोखा और दो पिलेट जब्त किया है। SDPO सीमा कुमारी ने बताया कि जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। प्रथम दृष्टया से घटना जमीनी विवाद से जुड़ी प्रतीत हो रही है। वास्तविक सच्चाई तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static