सुपौल में दिल-दहला देने वाली वारदात, धारदार हथियार से शख्स की हत्या...इलाके में मचा हड़कंप

Friday, Dec 19, 2025-03:57 PM (IST)

Supaul News: बिहार में सुपौल जिले के राजेश्वरी थानान्तर्गत गुरुवार की देर रात अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या धारदार हथियार से कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने शुक्रवार को बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात लोगों ने किशुनगंज गांव के वार्ड संख्या- 13 में अरविंद साह नाम के एक व्यक्ति की हत्या धारदार हथियार से कर दी है। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिये श्वान दस्ते की मदद ली जा रही है और वैज्ञानिक अनुसंधान द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम द्दष्टया में हत्या का कारण आपसी विवाद है और शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static