गुरुजी की घिनौनी हरकतें: प्राइवेट पार्ट्स छूने और तेल मालिश के बहाने शोषण, पीड़ित छात्राओं ने सुनाई दिल दहला देने वाली आपबीती
Thursday, Dec 18, 2025-08:10 AM (IST)
Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद जिले में गुरु-शिष्य के पवित्र संबंध को तार-तार करने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक सरकारी कन्या स्कूल के प्रधानाध्यापक पर कक्षा छठी की नाबालिग छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न और अश्लील व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित लड़कियों ने खुलासा किया कि हेडमास्टर उन्हें अपने कक्ष में बुलाकर गलत तरीके से छूता था और विरोध करने पर धमकियां देता था। मामला सामने आने के बाद स्कूल में हंगामा मच गया और आरोपी मौके से भाग निकला।
पीड़ित छात्राओं की दिल दहला देने वाली आपबीती
पीड़िताओं ने बताया कि प्रधानाध्यापक संजय कुमार लंबे समय से उनके साथ अनुचित व्यवहार कर रहा था। वह पैर दबवाने या तेल से मालिश कराने के बहाने निजी अंगों को छूता था। एक छात्रा ने खुलासा किया कि स्वास्थ्य समस्या की शिकायत करने पर आरोपी ने मदद का लालच देकर उसके साथ गलत हरकत की कोशिश की। विरोध जताने पर बच्चियों को जबरन सजा दी जाती थी, जैसे उठक-बैठक करवाना, और चुप रहने की धमकी मिलती थी। डर के कारण लड़कियां पहले चुप रहीं, लेकिन आखिरकार घरवालों को बता दिया।
आक्रोशित अभिभावकों ने हेडमास्टर के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
जैसे ही छात्राओं की शिकायत अभिभावकों तक पहुंची, गुस्साए परिजन और स्थानीय लोग बड़ी तादाद में स्कूल पहुंच गए। उन्होंने आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, नारेबाजी की और तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठाई। स्थिति को बेकाबू देखकर प्रधानाध्यापक संजय कुमार स्कूल से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।
पुलिस ने दर्ज की FIR, छापेमारी जारी
नगर थाने में एक पीड़िता की मां के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट और अन्य सख्त धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़िताओं और उनके परिवारों से विस्तृत बयान लिए गए हैं। फिलहाल पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही हैं।
यह घटना स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े करती है। अभिभावक अब मांग कर रहे हैं कि दोषी को जल्द सजा मिले और स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए।

