Bihar Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया Patna, क्रिकेट टूर्नामेंट में मुखिया प्रतिनिधि सहित 3 पर Firing
Thursday, May 22, 2025-10:33 AM (IST)

Bihar Crime: बिहार के पटना में बदमाशों ने क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में तीन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की। अपराधियों ने सैदाबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सहित तीन लोगों पर गोलाबारी की। वही इस घटना तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
बाइक सवार चार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार रात पालीगंज इलाके की है। घायलों की पहचान सैदाबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह, राजा और धर्मेंद्र के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रानी तालाब थाना क्षेत्र के महतो टोला गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरस्कार वितरण के दौरान गोलाबारी की घटना को अंजाम दिया गया। बाइक पर सवार होकर चार बदमाश पहुंचे और मुखिया प्रतिनिधि सहित तीन लोगों पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि मुखिया प्रतिनिधि के पैर में अपराधियों ने 4 गोली मारी। वही बाकी दो लोगों पर एक-एक गोली चलाई गई। आनन-फानन में तीनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। हालांकि घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि पूर्व के किसी विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है।
पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा, एक मैगजीन और एक बाइक बरामद की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में सघनता से जुट गई है।