Bihar Weather Today: पटना समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी वज्रपात और तेज़ हवा की चेतावनी
Tuesday, May 13, 2025-07:49 AM (IST)

Bihar Weather Today: मंगलवार को बिहार के मौसम (Bihar Weather Update) में विविधता देखने को मिलेगी। राज्य के कुछ हिस्सों में जहां तेज़ गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है, वहीं कई जिलों में बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है।
दक्षिण और उत्तर बिहार में हीट वेव की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दक्षिण बिहार के लगभग सभी जिलों में (Heatwave Alert Bihar) और उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी (Heatwave) पड़ सकती है। रोहतास, बक्सर, औरंगाबाद, कैमूर, पटना, गया, नवादा, शेखपुरा, भोजपुर और जहानाबाद जैसे जिलों में लू चलने के आसार हैं।
इन जिलों में बन सकते हैं बादल, होगी हल्की बारिश
किशनगंज, अररिया और सुपौल जिलों में तेज़ हवा (Strong Winds) चल सकती है। वहीं, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर और बांका में हल्की या मध्यम बारिश (Light Rain Forecast) की संभावना है। इन इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं।
इन जिलों में चिलचिलाती धूप से राहत नहीं
पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मोतिहारी, सीवान, छपरा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा जैसे जिलों में आज भी तेज धूप (Sunny Weather Bihar) के कारण गर्मी का असर बना रहेगा। कुछ क्षेत्रों में लू की स्थिति भी बन सकती है।
बुधवार से मौसम बदलेगा करवट, मिलेगी राहत
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मंगलवार को तापमान में ज्यादा बदलाव (Temperature Drop Forecast) की उम्मीद नहीं है। हालांकि बुधवार से तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट संभव है।
उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में बुधवार से बारिश (Rain Alert Bihar) के साथ तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है, जबकि दक्षिण बिहार में गुरुवार तक गर्मी का असर बना रह सकता है। शुक्रवार से पूरे राज्य में तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान है।
40 डिग्री पार कर गया पारा, मोतिहारी सबसे गर्म
सोमवार को भी बिहार के कई हिस्सों में जबरदस्त गर्मी देखने को मिली। मोतिहारी (Bihar Heat Temperature) में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक रहा। इसके अलावा डेहरी (रोहतास) और गोपालगंज में 40.02 डिग्री और गया में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। पटना में पारा 39 डिग्री पर रहा। वहीं, किशनगंज में सबसे कम 30.01 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
पटना समेत कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट
सोमवार की देर शाम और मंगलवार की सुबह पटना और कई अन्य जिलों में बारिश हुई। सोमवार रात 11:36 बजे पटना में रेड अलर्ट (Red Alert Patna) जारी किया गया, जिसमें 50 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा, वज्रपात और ओलावृष्टि (Thunderstorm and Hailstorm) की चेतावनी दी गई थी।
इसके अलावा पूर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, मधुबनी और बेगूसराय जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert Bihar) जारी किया गया था।