पटना के गर्दनीबाग में बनेगा क्रिकेट मैदान, खिलाड़ियों को जिम, कैफेटेरिया सहित मिलेंगी कई आधुनिक सुविधाएं

Friday, May 16, 2025-12:26 PM (IST)

Cricket Ground in Patna: बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग खेल परिसर में भवन निर्माण विभाग (Building Construction Department) की ओर से एक अत्याधुनिक क्रिकेट मैदान का निर्माण किया जाएगा। 

ग्राउंड में प्रैक्टिस के लिए बनेंगी पांच अतिरिक्त पिच 
भवन निर्माण विभाग ने गुरुवार को बताया कि यह परियोजना 9.65 एकड़ भूखंड पर मानकों के अनुरूप विकसित की जाएगी। क्रिकेट ग्राउंड में 10 मुख्य पिच और प्रैक्टिस के लिए पांच अतिरिक्त पिच तैयार की जाएंगी, जिससे खिलाड़ियों को खेल और अभ्यास के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं मिल सकें। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 28.66 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। 

आधुनिक तकनीकों और सुविधाओं से लैस होगा क्रिकेट ग्राउंड 
विभाग ने बताया कि क्रिकेट ग्राउंड के साथ-साथ परिसर में अन्य आधुनिक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इनमें प्रशासनिक भवन (जी+1), आधुनिक जिम, कैफेटेरिया, पार्किंग क्षेत्र और पर्यावरण संरक्षण के लिए हरित क्षेत्र शामिल हैं। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि खिलाड़ियों को हर स्तर पर सुविधाजनक अनुभव प्राप्त हो। विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उन्होंने बताया कि प्रक्रिया पूर्ण होते ही निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह क्रिकेट ग्राउंड आधुनिक तकनीकों और सुविधाओं से लैस होगा, जो खिलाड़ियों को न केवल खेलने बल्कि अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए भी प्रेरित करेगा।        
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static