Tejashwi Yadav Son: तेजस्वी यादव दूसरी बार बने पिता...CM नीतीश ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

Tuesday, May 27, 2025-04:44 PM (IST)

Tejashwi Yadav Became Father: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनकी पत्नी राजश्री (Rajshri) मंगलवार को दूसरी बार माता-पिता बने। राजश्री ने मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया। वहीं, इसके बाद से ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने तेजस्वी को बेटे के जन्म पर शुभकामनाएं दी।

नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा, "तेजस्वी यादव जी को पुत्र के जन्म पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।" बता दें कि तेजस्वी यादव ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘सुप्रभात! इंतजार आखिरकार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न महसूस कर रहा हूं। जय हनुमान!'' उन्होंने बच्चे की एक तस्वीर भी साझा की।

उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया कि बच्चे का जन्म कोलकाता के एक निजी अस्पताल में हुआ, जहां राजश्री पिछले कुछ दिनों से भर्ती थीं। उनकी एक बेटी भी है। तेजस्वी और राजश्री यादव मार्च 2023 में पहली बार माता-पिता बने थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static