VIDEO: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू यादव ने RSS पर बोला हमला, तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर भी हुई चर्चा
Saturday, Jul 05, 2025-03:43 PM (IST)
पटना: चुनावी साल में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बेहद अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता खुद लालू प्रसाद यादव ने किया। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित तमाम सीनियर नेताओं ने हिस्सा लिया। आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया गया। आरजेडी के संगठन को चुनाव के लिए चुस्त दुरूस्त करने की रणनीति भी तैयार की गई। इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा,विदेश नीति,आर्थिक नीति से जुड़े तमाम बड़े नीतिगत मुद्दों पर भी आरजेडी में मंथन किया गया।