जेपी गंगा पथ से गुजर रहे थे तेजस्वी, अचानक काफिले में घुसी कार, पुलिस ने पकड़ा तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Friday, Jul 11, 2025-10:32 AM (IST)

Tejashwi Yadav: बिहार के पटना जिले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के काफिले में अपनी कार घुसाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति शराब के नशे में धुत था। सुल्तानगंज थाने के एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि यह घटना बुधवार देर रात उस समय हुई जब राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव जे पी गंगा पथ से गुजर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘जब वाहन अचानक काफिले में घुस गया, तो गश्त पर तैनात कर्मियों ने उसे तुरंत रोक लिया। जांच करने पर पता चला कि चालक शराब के नशे में था।''
पटना के मोकामा का निवासी है चालक
एसएचओ ने बताया, ‘‘वह पटना जिले के मोकामा का निवासी है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ बीएनएस और मद्य निषेध कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।'' अप्रैल 2016 में नीतीश कुमार सरकार ने बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था।