"पिछडों से मताधिकार का हक छीनना चाहती है BJP", तेजस्वी यादव का तीखा, CM नीतीश को लेकर कही ये बात

Thursday, Jul 10, 2025-11:22 AM (IST)

Bihar Politics: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछड़ों से मताधिकार का हक छीन लेना चाहती है।      

मुख्यमंत्री नीतीश से बिहार संभल नहीं रहा- Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नवादा में आईटीआई मैदान में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) कहा करते थे कि ‘वोट का राज मतलब छोट का राज‘, लेकिन भाजपा वोट का अधिकार पिछड़ो से छीनना चाहती है। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने मतदाताओं से अपना नाम वोटरलिस्ट में अवश्य जुड़वा लेने को कहा वरना वंचित होने की स्थिति में पेंशन और राशन दोनों से हाथ धोना पड़ेगा। यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है। वह थक चुके हैं और बिहार में भ्रष्ट्राचार, अपराध, बेरोजगारी, गरीबी और पलायन बढ़ाता जा रहा है। उन्होंने आंकड़ों के हवाले से कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। 

अपने भाषण के दौरान तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और अशोक चौधरी का नाम लिया और कहा कि एनडीए अब नेशनल दामाद एलायंस बन गया है। गौरतलब है कि नवादा में आयोजित इस समारोह में तेजस्वी यादव के सामने जदयू के पूर्व विधायक कौशल यादव, पूर्णिमा यादव और पूर्व विधान पार्षद सलमान रागीव ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की, लेकिन इस मौके पर नवादा जिले से जीतकर आने वाले तीनों राजद विधायक विभा देवी, प्रकाशवीर और मोहम्मद कामरान अनुपस्थित थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static