Bihar Politics: जदयू कार्यालय के बाहर लगे PM मोदी-CM नीतीश के पोस्टर, तेजस्वी बोले- BJP के इशारे पर काम कर रहे JDU के कुछ नेता

Wednesday, Jul 02, 2025-10:46 AM (IST)

Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व जनता दल यूनाईटेड (JDU) कार्यालय के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पोस्टर एक साथ लगाए गए हैं, जिससे राजनीतिक गलियारे में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।  

राजधानी पटना में जदयू कार्यालय के बाहर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की तस्वीरों वाले कई पोस्टर लगाए गये हैं, जिसपर लिखे गए नारों में यह दावा किया गया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का अगले बिहार विधानसभा चुनावों में सत्ता में आना तय है। इन पोस्टर के जरिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाईटेड (JDU) में एकजुटता को दिखाने की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि यह पहला मौका है जब जदयू कार्यालय के बाहर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के पोस्टर एक साथ लगाए गए हैं।

BJP के इशारे पर काम कर रहे JDU के कुछ नेता- तेजस्वी
पोस्टर में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं को दर्शाया गया है। पोस्टर में सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण, युवाओं को रोजगार देने जैसी योजनाओं की झलक देखने को मिल रही है। इस बीच बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जदयू के कुछ नेता भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं और उसके एजेंडे को लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह इस बात का भी संकेत है कि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आने पर जदयू ने भाजपा के सामने पूरी तरह से समर्पण कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static