Bihar IPS Transfer: बिहार में 16 IPS अधिकारियों का तबादला, पटना के पांचों SP भी बदले गए
Sunday, Sep 15, 2024-11:25 AM (IST)
पटना: बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 16 अधिकारियों का शनिवार को तबादला कर दिया। वहीं एक को प्रभार से मुक्त किया गया है। गृह विभाग की शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, औरंगाबाद की पुलिस अधीक्षक (एसपी) एवं 2011 बैच की आईपीएस डॉ. स्वपना गौतम मेश्राम को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-17, बोधगया की समादेष्टा वहीं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-3 के समादेष्टा एवं 2012 के आईपीएस दीपक रंजन को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-17, बोधगया के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-3 के समादेष्टा के पद पर पदस्थापित किया गया है।
चार शहरों में नए सिटी एसपी की तैनाती
अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी एवं वर्ष 2016 बैच के आईपीएस विद्या सागर को मुजफ्फरपुर का ग्रामीण एसपी, रोहतास जिले में डेहरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ)-1 एवं 2019 बैच के आईपीएस शुभांक मिश्रा को पटना का नगर एसपी (पूर्वी) और गया जिले में शेरघाटी के एसडीपीओ-1 एवं 2019 के आईपीएस के. रामदास को भागलपुर को नगर एसपी बनाया गया है। पटना सदर एसडीपीओ-1 एवं 2020 की आईपीएस स्वीटी सहरावत को पटना मध्य की नगर एसपी, पटना सिटी एसडीपीओ-1 एवं 2020 के आईपीएस सरथ आर. एस. को पटना पश्चिम का नगर एसपी, पटना के फुलवारी शरीफ एसडीपीओ-1 एवं 2020 के आईपीएस विक्रम सिहाग को मुजफ्फरपुर का नगर एसपी, पटना के बाढ़ एसडीपीओ-1 एवं 2020 के आईपीएस अपराजित को अपने ही वेतनमान में पटना का यातायात एसपी वहीं पटना के यातायात एसपी अशोक कुमार चौधरी को दरभंगा के नगर एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है।
वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा में बिहार पुलिस मुख्यालय में तैनात आईपीएस राकेश कुमार दुबे को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का सहायक पुलिस महानिरीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल को पटना का ग्रामीण एसपी, मुजफ्फरपुर के सहायक एसपी एवं 2021 के आईपीएस कोटा किरण कुमार को डिहरी का एसडीपीओ बनाया गया है। इसी तरह पटना की सहायक एसपी एवं 2021 बैच की आईपीएस भावरे दीक्षा अरुण को अपराध अनुसंधान विभाग में सहायक एसपी, मुंगेर के सहायक एसपी एवं 2021 के आईपीएस शैलेंद्र सिंह को गया जिले के शेरघाटी का एसडीपीओ-1, भागलपुर के सहायक एसपी एवं 2022 के आईपीएस अभिनव को पटना सदर का एसडीपीओ-1 और पूर्णिया के सहायक एसपी एवं 2022 के आईपीएस अतुलेश झा को पटना सिटी के एसडीपीओ-1 के पद पर पदस्थापित किया गया है।