Bihar News: मंत्री सुमित कुमार सिंह ने विभिन्न जिलों से आए लोगों की सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Friday, Sep 20, 2024-05:37 PM (IST)

पटना: बिहार सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने आज जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

'गाड़ियों का चालान काटा जाना राजनीतिक प्रतिशोध नहीं'
वहीं, इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुमित कुमार सिंह ने राजद के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यातायात नियमों के तहत गाड़ियों का चालान काटा जाना राजनीतिक प्रतिशोध नहीं है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था के तहत नियमों का पालन करते हुए चालान काटा जाता है और इसे राजनीतिक प्रतिशोध का नाम देना गलत है।

'राजद नीतीश सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रही'
मंत्री ने कहा कि राजद नीतीश सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है क्योंकि उनके पास उठाने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है। लैंड फॉर जॉब मामले पर पूछे गए सवाल पर सुमित कुमार सिंह ने कहा कि सभी जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रही हैं और इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static