Bihar Weather Update:पटना समेत कई जिलों में तेज बारिश और वज्रपात का खतरा, मौसम विभाग का अलर्ट
Tuesday, Apr 29, 2025-07:55 AM (IST)

Bihar Weather Update:बिहार में पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी से राहत देखने को मिल रही है। राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान कई जगहों पर बारिश (Rainfall in Bihar) और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली। आज यानी 29 अप्रैल को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश, मेघगर्जन (Thunderstorm), वज्रपात (Lightning) और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया गया है।
पटना समेत 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग (IMD Bihar) ने मंगलवार के लिए राजधानी पटना, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, नवादा और दरभंगा में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। यह अलर्ट सुबह 9 बजे तक प्रभावी रहने की संभावना है। इस दौरान इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश (Moderate Rainfall) के साथ बिजली चमकने और वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
येलो अलर्ट वाले जिले भी रहें सतर्क
मुजफ्फरपुर, मुंगेर, वैशाली, बांका और भागलपुर जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में भी हल्की बारिश के साथ वज्रपात (Lightning Strike Alert) की संभावना जताई है। वहीं पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सुपौल और अररिया जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
30 अप्रैल तक रहेगा बारिश और बादल का असर
मौसम विभाग के अनुसार (Bihar Rain Forecast), बिहार में 30 अप्रैल तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। उत्तर और दक्षिण बिहार के जिलों में तापमान में गिरावट (Temperature Drop) के साथ बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है। सोमवार को दरभंगा के हायाघाट में सबसे अधिक 74 मिमी बारिश दर्ज की गई। मधुबनी के पंडौल में 66.4 मिमी, किशनगंज में 62 मिमी, पूर्वी चंपारण में 51.2 मिमी, सुपौल में 39 मिमी, मुजफ्फरपुर में 38.2 मिमी, पूर्णिया में 36 मिमी, बेगूसराय में 32.2 मिमी, सहरसा में 26.8 मिमी और खगड़िया में 24.4 मिमी बारिश दर्ज हुई।
कहां कितना रहा तापमान?
मंगलवार को रोहतास के डेहरी में सबसे अधिक 40 डिग्री सेल्सियस तापमान (Dehri Temperature) दर्ज किया गया। अन्य जिलों में तापमान 35 डिग्री से कम रहा, जबकि कई जगहों पर यह 30 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया। राजधानी पटना (Patna Weather) में 6.5 डिग्री की गिरावट के साथ तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा। दरभंगा में सबसे कम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।