Bihar Weather Forecast:बिहार में फिर बिगड़ा मौसम! तेज हवा, बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी

Friday, Apr 18, 2025-06:43 AM (IST)

Bihar Weather Update:बिहार के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है और लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। राज्य के विभिन्न जिलों में अचानक बदलते मौसम ने लोगों को हैरान कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 18 अप्रैल तक प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता है। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही गरज के साथ बारिश और वज्रपात की भी आशंका है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आ सकती है जिससे लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अपने ताज़ा पूर्वानुमान में कहा है कि 18 अप्रैल तक राज्य के 25 जिलों में तेज़ हवाएं 55 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। इन हवाओं के साथ आंधी, गरज और बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट  (Orange Alert Bihar) जारी किया है।

जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Thunderstorm Warning Bihar) जारी किया गया है, उनमें शामिल हैं: पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई और मुंगेर। इन इलाकों में लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की गई है। 

वहीं दूसरी ओर, मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert Bihar) भी जारी किया है। इसमें नवादा, बेगूसराय, औरंगाबाद, रोहतास, गया, पटना, कैमूर, बक्सर, अरवल, भोजपुर और नालंदा शामिल हैं। इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है और साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है। 

पिछले कुछ दिनों से राज्य में लगातार मौसम का मिजाज बदला-बदला सा बना हुआ है। कुछ जिलों में भारी बारिश (Bihar Rainfall Alert) और बिजली गिरने की घटनाएं भी दर्ज की गई हैं, जिनमें जान-माल की क्षति भी हुई है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखें और सतर्क रहें। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static