बिहार पंचायत चुनावः पहले चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, 11 दिन प्रचार कर सकेंगे प्रत्याशी

Thursday, Sep 02, 2021-12:37 PM (IST)

पटनाः बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई थी। वहीं आज यानि गुरुवार से पहले चरण के लिए 10 जिलों के 12 प्रखंडों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब प्रत्याशी सिर्फ 11 दिन ही चुनाव का प्रचार कर सकेंगे।

दरअसल, बुधवार को सभी संबंधित जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायत द्वारा चुनाव को लेकर सूचना का प्रकाशन किया गया। अधिसूचना के अनुसार, पहले चरण में 8 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा। प्रत्याशी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से नामांकन कर सकते हैं। ऑनलाइन नामांकन के लिए प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http://sec.bihar.gov.in पर जाकर आवश्‍यक प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

वहीं 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की समीक्षा की अंतिम तिथि होगी। 13 सितंबर तक नामांकन पत्र वापिस लिया जा सकता है। इसी दिन चुनाव चिन्ह भी आवंटित किया जाएगा। बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव का पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होगा। 26 व 27 सितंबर को मतगणना होगी और साथ ही चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static