Bihar News: मतदान के लिए गांव लौट रही महिला के साथ दर्दनाक हादसा, ट्रेन से उतरते वक्त कटा पैर; मची अफरा-तफरी
Thursday, Nov 06, 2025-05:58 PM (IST)
Bihar News: बिहार मतदान के बीच मुंगेर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल बिहार चुनाव के लिए मतदान करने के लिए एक महिला ट्रेन से गांव लौट रही थी। इस दौरान ट्रेन से उतरते वक्त फिसल गई और पैर कट गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के धरहरा प्रखंड के मोहनपुर गांव की है। महिला की पहचान 40 वर्षीय पत्नी मंजू देवी के रुप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंजू देवी दिल्ली से अपने गांव मतदान के लिए आ रही थी। तभी बुधवार शाम धरहरा स्टेशन पहुंचीं। इसी दौरान ट्रेन रुकने से पहले उतरने लगी, जिस कारण फिसलकर नीचे गिर पड़ीं। ट्रेन के चपेट में आने से उनका दाहिना पैर कट गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

