Bihar News: मुंडन की खुशियों में छाया मातम, किऊल नदी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत; मचा कोहराम
Thursday, Nov 06, 2025-05:07 PM (IST)
Bihar News: बिहार के लखीसराय जिले में आज सुबह एक दर्दनाक घटना हुई। दरअसल यहां नदी में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना लखीसराय जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक बच्चों की पहचान 12 वर्षीय अंशिका कुमारी और 14 वर्षीय मानस कुमार के रुप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नवल किशोर सिंह के घर मुंडन संस्कार का कार्यक्रम था। पूजा-पाठ मुंडन संपन्न होने के बाद सभी रिश्तेदार किऊल नदी किनारे स्नान करने पहुंचे। सात लोग नदी में स्नान के लिए उतरे। इस दौरान दो बच्चों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं मुंडन की खुशियों के बीच मातम छा गया।

