Bihar News: पूर्णिया में सनसनी! JDU नेता के भाई, पत्नी और बेटी की संदिग्ध मौत, मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस

Wednesday, Nov 05, 2025-09:56 AM (IST)

Bihar News: बिहार के पूर्णिया से एक सनसनीखेज खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां जेडीयू नेता निरंजन कुशवाहा के बड़े भाई, उसकी पत्नी और बेटी की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार , मृतकों में 52 वर्षीय नवीन कुशवाहा, उनकी 48 साल पत्नी कंचन माला सिंह और 23 वर्षीय बेटी तनु प्रिया है। नवीन कुशवाहा एक बड़े कारोबारी थे। नवीन कुशवाहा 2009 में बसपा से लोकसभा चुनाव एवं 2010 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। नवीन कुशवाहा के छोटे भाई और जेडीयू नेता निरंजन कुशवाहा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी भतीजी तनु प्रिया सीढ़ियों से फिसल गई और उसको बचाने के क्रम में उनके भाई नवीन कुशवाहा दौड़े तो वह भी फिसल कर गिर गए। जिस कारण इस हादसे में दोनों को गंभीर चोट लगी और उनकी जान चली गई। वही पति और बेटी की मौत खबर सुनकर उनकी भाभी को गहरा सदमा लगा और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। जिससे उनकी भी मौत हो गई। इस तरह तीनों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे ने परिवार को झकझोर कर रख दिया। एक साथ तीन लोगों की हुई मौत से परिवार में मातम पसर गया है।

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इधर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, जेडीयू की मंत्री लेशी सिंह भी अस्पताल पहुंचे। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static