Bihar: दर्दनाक हादसा! छठ के बाद काम पर वापस लौटने निकले थे जयपुर, रास्ते में यूं खींच ले गई मौत; मचा कोहराम

Monday, Nov 03, 2025-11:19 AM (IST)

Bihar Accident News: बिहार के किशनगंज में एक दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं इस दुखद घटना के बाद मां-बाप गहरे सदमे में है।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा रविवार को किशनगंज में रूईधासा कस्टम चौक के समीप घटित हुआ है। मृतक युवकों की पहचान 23 वर्षीय गोविंद कुमार यादव और 21 वर्षीय किरण कुमार यादव के रूप में हुई थी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छठ पर्व मनाने के बाद दोनों युवक ट्रेन से वापस काम पर लौटने के लिए जयपुर जा रहे थे। लेकिन गलती से वह गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन के बजाय गरीब रथ ट्रेन पर चढ़ गए। जिसके बाद ट्रेन से उतरे और स्टेशन की तरफ जाने लगे। इस दौरान रेलवे ट्रेक पार करते हुए एकदम से ट्रेन आ गई और दोनों युवकों की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं जब परिजनों को घटना की सूचना मिली तो उन्हें गहरा सदमा पहुंचा। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static