Bihar Election 2025: वोटिंग के बीच अरवल से दर्दनाक खबर, ड्यूटी पर तैनात मतदान कर्मी की अचानक मौत

Tuesday, Nov 11, 2025-01:52 PM (IST)

Bihar Election 2025 Phase 2 Voting: बिहार में दूसरे एवं अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए (Bihar Election 2025 Phase 2 Voting) कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 122 सीट पर मतदान जारी है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। इसी बीच अरवल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां मतदान केंद्र पर एक मतदानकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना अरवल विधानसभा के बूथ संख्या 189 उर्दू कन्या विद्यालय मनेरी बीघा की है। मृतक मतदान कर्मी की पहचान शिक्षक अरविंद कुमार के रूप में की गई है, जो बंसी कल्याणपुर गांव के रहने वाले थे। बताया जाता है कि विधानसभा में मतदान कर्मी के रूप में तैनात किया गया था। फिलहाल, इस घटना के उपरांत मनेरी विद्यालय बूथ संख्या 189 पर मतदान जारी है और उनके जगह पर कर्मचारियों को भी तैनात कर दिए गया है।

बता दें कि राज्य की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक जारी है। सुबह ग्यारह बजे तक 3.7 करोड़ मतदाताओं में से 31.38 % प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, किशनगंज जिले में सबसे अधिक 34.74 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मधुबनी जिले का मतदान सबसे कम 28.66 प्रतिशत रहा। इस चरण में कुल 1,302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static