अनियंत्रित ट्रक ने पिता के सामने बेटों को उड़ाया, दोनों की दर्दनाक मौत...परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Sunday, May 11, 2025-12:33 PM (IST)

Madhubani Road Accident: बिहार के मधुबनी जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां पर एक अनियंत्रित ट्रक ने दो सगे भाईयों को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के नरहिया थाना क्षेत्र के झिटकी स्थित मधुबनी-सुपौल बॉर्डर के समीप एनएच-27 की है। मृतकों की पहचान मधेपुर थाना क्षेत्र के पौनी गांव निवासी हरेकृष्ण यादव (30) और श्याम कृष्ण यादव (28) के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई थे। बताया जा रहा है कि दोनों भाई अपने पिता के साथ कोलकाता जा रहे थे, तभी मधुबनी-सुपौल बॉर्डर के समीप एनएच-27 पर कार का बंपर टूटकर दाहिने पहिए से सटने लगा। इसके बाद दोनों भाई कार से उतरे और इसको ठीक करने लगे। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता के सामने बेटों की मौत हो गई। बताया जाता है कि दोनों भाई कोलकाता में रहकर टैक्सी चलाने का काम करते थे। वह गांव में पड़ोस के श्राद्धकर्म में आए हुए थे। गांव से कोलकाता जाने के दौरान यह हादसा हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static