बारातियों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर; एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत; बस के उड़े परखच्चे

Saturday, May 10, 2025-11:24 AM (IST)

Road Accident: बिहार के जहानाबाद जिले में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां बारातियों से भरी बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। 

ट्रक से बस की भीषण टक्कर 
जानकारी के अनुसार, घटना पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोदीपुर के समीप घटी। बताया जा रहा है कि बस पालीगंज थाना क्षेत्र के लाला भरसरा से बारात लेकर पटना जिले के दतमई गांव गई थी। बारातियों में कुछ लोग जहानाबाद के रहने वाले थे, जिन्हें छोड़ने के लिए बस जहानाबाद आ रही थी। इसी दौरान लोदीपुर के पास सामने से आ रहे ट्रक से बस की भीषण टक्कर हो गई।  

इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया गया, जहां कुछ लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान लाला भरसरा के प्रिंस (10वर्ष), अयोध्या राम एवं चिंतामणी के रूप में हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static