भोजपुर में दर्दनाक हादसा! खड़े ट्रक में टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, उड़े परखच्चे ; 4 युवक घायल
Saturday, May 10, 2025-10:42 AM (IST)

Bihar Road Accident News: बिहार के भोजपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। वहीं इस हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली स्थित एक स्कूल के समीप की है। घायलों की पहचान 18 वर्षीय आकाश कुमार, 15 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार, 16 वर्षीय मुन्ना कुमार तथा एक अन्य शख्स जिसकी अभी पहचान नहीं हुई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। वहीं इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।
इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस सड़क हादसे की गंभीरता से छानबीन में जुट गई है।