कटिहार में बड़ा हादसा! ट्रक से टकराकर हाइवा में लगी आग, जिंदा जला चालक

Saturday, May 10, 2025-02:42 PM (IST)

Katihar News: कटिहार में ट्रक और हाइवा ट्रक की आमने सामने भिड़ंत में हाइवा ट्रक ड्राइवर की जिन्दा जलकर मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब पोठिया थाना क्षेत्र के डुमर खुटा मोड़ के समीप पूर्णिया की ओर से भागलपुर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे हाइवा ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गयी । इस हादसे में हाइवा ट्रक चालक का पैर स्टीयरिंग पर फंस गया और काफी जद्दोजहद के बाद भी बाहर नहीं निकल पाया। इधर देखते ही देखते हाइवा ट्रक में आग फैल गयी जिससे केबिन में फंसे  हाइवा ट्रक चालक की जिन्दा जलकर मौत हो गयी । 

पोठिया थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक ट्रक चालक की पहचान प्रमोद सहनी के रूप में हुई है जो खगड़िया जिले का रहने वाला बताया जा रहा हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static